ब्रह्म विद्या
CONCEPTS & EXTRACTS IN HINDUISM
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
By :: Pt. Santosh Bhardwaj
dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com
santoshkipathshala.blogspot.com santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com
अक्षरं परमं ब्रह्म ज्योतीरूपं सनातनम्।
गुणातीतं निराकारं स्वेच्छामयमनन्तजम्॥
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥[श्रीमद्भगवद्गीता 2.47]
"तत्कर्म यन्न बन्धाय सा विद्या या विमुक्तये"
कर्म वह है जो बन्धन पैदा न करे। विद्या वह है जो बन्धन से मुक्त कर दे।
The scriptures consider a deed to be real, virtuous, auspicious, righteous, austerity which does not create ties, bonds, attachment, hurdles in the path of Salvation for the devotee-practitioner. That knowledge is real education, which cuts bonds, ties, hurdles in the path of Liberation-Assimilation with the Ultimate-the Almighty.
Learning has 32 forms called Brahm Vidya-the knowledge of the Ultimate to release the soul from rebirth-reincarnation.
(1). सद्विद्या-परब्रह्म अपने सङ्कल्पा नुसार सबके कारण हैं,
(2). आनन्द विद्या-वे कल्याण गुणाकर वैभव सम्पन्न आनन्दमय हैं,
(3). अन्तरादित्य विद्या-उनका रूप दिव्य है,
(4). आकाश विद्या-उपाधिरहित होकर वे सबके प्रकाशक हैं,
(5). प्राणविद्या-वे चराचर के प्राण हैं,
(6). गायत्री ज्योतिर्विद्या-वे प्रकाशमान हैं,
(7). इंद्र प्राणविद्या-वे इन्द्र, प्राण आदि चेतना चेतनों के आत्मा हैं,
(8). शाण्डिल्य विद्या अग्निरहस्य-प्रत्येक पदार्थ की सत्ता, स्थिति एवं यत्न उनके ही अधीन हैं,
(9). नचिकेता सविद्या-उनमें समस्त संसार को लीं करने की सामर्थ्य है,
(10). उप कोसल विद्या-उनकी स्थिति उनके नेत्र में है,
(11). अन्तर्यामी विद्या-जगत उनका शरीर है,
(12). अक्षर विद्या-उनके विराट रूप की कल्पना में अग्नि आदि अङ्ग बनकर रहते हैं,
(13). वैश्वानर विद्या-स्वर्लोक, आदित्य आदि के अङ्गी बने हुए वे वैश्वानर हैं,
(14). भूम विद्या-वे अनन्त ऐश्वर्य सम्पन्न हैं,
(15). गाग्र्यक्षर विद्या-वे नियन्ता हैं,
(16). प्रणवोपास्य परमपुरुष विद्या-वे मुक्त पुरुषों के योग्य हैं,
(17). दहर विद्या-वे सबके आधार हैं,
(18). अंगुष्ठ प्रमित विद्या-वे अन्तर्यामी रूप से सबके हृदय में विद्यमान हैं,
(19). देवोपास्य ज्योतिर्विद्या-वे सभी देवताओं के उपास्य हैं,
(20). मधु विद्या-वे वसु, आदित्य, मरुत् और साध्यों के आत्मा के रूप में उपास्य हैं,
(21). संवर्ग विद्या-अधिकारानुसार वे सभी के उपास्य हैं,
(22). अजाशरीर विद्या-वे प्रकृति तत्व के नियन्ता हैं,
(23). बालाकि विद्या-समस्त जगत् उनका कार्य है,
(24). मैत्रयी विद्या-उनका साक्षात्कार कर लेना मोक्ष का साधन है,
(25). द्रुहिण रुद्रादि शरीर विद्या-ब्रह्मा, रूद्र आदि-आदि देवताओं के अन्तर्यामी होने के कारण उन-उन देवताओं की उपासना के द्वारा वे प्राप्त होते हैं,
(26). पंचाग्नि विद्या-संसार के बन्धन से मुक्ति उनके अधीन है,
(27). आदित्य स्थाहर्नामक विद्या-वे आदित्य मण्डलस्थ हैं,
(28). अक्षीस्थाहन्नामक विद्या-वे पुण्डरीकाक्ष हैं,
(29). पुरुष विद्या-वे परम पुरुष, पुरुषोत्तम हैं,
(30). ईशावास्य विद्या-वे कर्म सहित उपासनात्मक ज्ञान के द्वारा प्राप्त होने वाले हैं,
(31). उषस्तिकहोल विद्या-भोजनादि विषयक नियम भी उनके प्राप्त करने में अनिवार्य होते हैं और
(32). व्याहृति शरीरक विद्या-व्याहृतियों की आत्मा बनकर वे मंत्रमय हैं।
Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS RESERVED WITH THE AUTHOR.
No comments:
Post a Comment